LIC निवेशकों के लौटने वाले हैं अच्छे दिन! एक्सपर्ट ने कहा 770 रुपये तक जाएगा भाव
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC Share) के शेयर एनएसई में आज 605.10 रुपये के नए लो लेवल पर पहुंच गए थे। अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण के बीच एलआईसी के शेयर आज गिरावट के साथ ओपन हुए।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC( के शेयर एनएसई में आज 605.10 रुपये के नए लो लेवल पर पहुंच गए थे। अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण के बीच एलआईसी के शेयर आज गिरावट के साथ ओपन हुए। देखते-देखते यह नए लाइफ लो के लेवल पर पहुंच गए। यह एलआईसी के आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 50 प्रतिशत कम है। इस गिरावट के बीच कई ब्रोकरेज हाउस को एलआईसी पर भरोसा है। उन्हें लगता है कि आने वाले समय में इस सरकारी कंपनी के शेयरों का भाव 770 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, “ULIP अन्य प्रोडक्ट्स के अपेक्षा तेजी देखने को मिली है। ULIP में एलआईसी का मार्केट शेयर का काफी छोटा है। ऐसे में यहां ग्रोथ की काफी संभावना है। 770 रुपये टारगेट प्राइस के साथ इसकी बाय रेटिंग बरकरार रखते हैं।”
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 14.45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उनका रिटर्न 13 प्रतिशत से अधिक घट गया होगा। एलआईसी का 52 वीक हाई 918.95 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 582.35 रुपये प्रति शेयर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।