Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़first time in the history of Pakistan rupee on record decline

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ ऐसा, रिकॉर्ड गिरावट पर रुपया

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न राजनीतिक अशांति के बीच रुपया अबतक के निचले स्तर पर पहुंचा है। एक समय 301 रुपये प्रति डॉलर हो गई।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 12 May 2023 07:05 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में अमेरिकी डॉलर के रुपया पस्त हो गया है। यूएस डॉलर मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 300 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है, जब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा इतने निचले स्तर पर पहुंची है। वहीं, भारतीय रुपया भी 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न राजनीतिक अशांति के बीच रुपया अबतक के निचले स्तर पर पहुंचा है। देश में अराजक स्थिति के बीच मुद्रा बाजार के साथ-साथ कराची शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार खुले बाजार में कारोबार के दौरान पाकिस्तानी मुद्रा एक समय 301 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दोपहर कारोबार में यह 299 रुपये प्रति डॉलर रही।

 पाकिस्तान फॉरेक्स एक्सचेंज एसोसिएशन के जफर बोस्तान ने कहा कि यह पहली बार है, जब पाकिस्तानी मुद्रा 300 रुपये प्रति डॉलर को पार कर गयी है। यह बताता है कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों का अर्थव्यवस्था पर कितना प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।'' डॉलर में बुधवार को आठ रुपये यानी 1.8 फीसद की तेजी आई थी और यह 292 रुपये के भाव पर उपलब्ध था।

भारतीय रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.09 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर के मजबूत होने तथा विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपये में यह गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा शेयर बाजार में कमजोर धारणा से भी रुपये में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति के आंकड़ों के इंतजार में निवेशकों ने सतर्क रुख के साथ कारोबार किया। महंगाई का आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया जायेगा। दूसरी ओर अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों में गिरावट की वजह से अमेरिकी डॉलर को समर्थन मिला। इससे वैश्विक बाजारों में एक सकारात्मक संदेश गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.97 प्रति डॉलर के भाव पर कमजोर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 81.93 के उच्च स्तर तक गया और 82.13 के निचले स्तर तक आया।पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विभाग के उपाध्यक्ष,  जतिन त्रिवेदी ने कहा, ''कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा। विदेशी मुद्रा बाजार के प्रतिभागी, शाम को जारी होने वाले अमेरिकी बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। रुपये के 81.85-82.25 के दायरे में रहने की उम्मीद है।'' इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 फीसद बढ़कर 101.91 हो गया। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें