election changed gmae14 companies can become rich experts are bullish 14 कंपनियां कर सकती हैं मालामाल, एक्सपर्ट बुलिश, मोदी वापसी के संकेत ने बदला खेल! , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़election changed gmae14 companies can become rich experts are bullish

14 कंपनियां कर सकती हैं मालामाल, एक्सपर्ट बुलिश, मोदी वापसी के संकेत ने बदला खेल!

Stock market: सेंसेक्स में 1000 और निफ्टी 20,550 अंकों को पार गया। 2024 के चुनाव से पहले इन राज्यों के नतीजे मोदी की फिर से वापसी के संकेत दे रहे हैं। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट भी बुलिश नजर आ रहा है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 11:18 AM
share Share
Follow Us on
14 कंपनियां कर सकती हैं मालामाल, एक्सपर्ट बुलिश, मोदी वापसी के संकेत ने बदला खेल!

रविवार को 4 चार राज्यों के चुनावी नतीजे आए हैं। हिन्दी पट्टी के 3 बड़े राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार प्रचंड जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है। चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में 1000 और निफ्टी 20,550 अंकों को पार गया। 2024 के चुनाव से पहले इन राज्यों के नतीजे मोदी की फिर से वापसी के संकेत दे रहे हैं। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट भी बुलिश नजर आ रहा है। 

सीएनबीसी टीवी -18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि शेयर बाजार प्री इलेक्शन मोड में आ गया है। इतिहास बताता है कि आम चुनाव के 6 महीने पहले शेयर बाजार में 10 प्रतिशत से 35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिलती है। बाजार में यह ट्रेंड 1999 के लोकसभा चुनाव से लगातार देखने को मिल रहा है। 

इन पर दांव लगा रहे हैं एक्सपर्ट 

1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
2- एक्सिस बैंक 
3- महिंद्रा 
4- हीरो 
5- एल एंड टी 
6- अल्ट्राटेक सीमेंट
7- गोदरेज
8- सनटेक 
9- टाइटन
10- IHCL 
11- लेमन ट्री होटल
12- पीएनबी हाउसिंग 
13- मेदांता 
14- एंजल वन 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।