Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bumper return of will be available on 999 days FD chance is till 30 November - Business News India

999 दिन की FD पर मिलेगा 8.50% का बंपर रिटर्न, 30 नवंबर तक है मौका

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 999 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज देगा।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 4 Nov 2022 06:39 AM
share Share
पर्सनल लोन

देश के कई बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने पर अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट रेट देते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) बड़े बैंकों के मुकाबले अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देते हैं। इसी लिस्ट में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी जुड़ गया है। ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 999 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। ब्याज दरों में बदलाव के बाद यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर अपने सामान्य नागरिकों को 4 पर्सेंट से 5.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 4.50 पर्सेंट से 5.75 पर्सेंट का ब्याज देगा।

इस समयावधि के लिए मिलेगा 8 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद यह स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 15 दिन से 59 दिन की अवधि पर 4.50 पर्सेंट, 60 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट, 91 दिन से 182 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 183 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.50 पर्सेंट और 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से 998 दिन की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 999 दिन की एफडी पर 8 पर्सेंट, 1000 दिन से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 5 साल से 10 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट का ब्याज देगा।

366 दिन की FD पर मिलेगा 8.30 पर्सेंट का ब्याज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इसके बाद से ही देश के कई बड़े बैंकों ने अपने एफडी रेट्स और सेविंग अकाउंट्स रेट में इजाफा किया है। इसी क्रम में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) ने भी पिछले दिनों 366 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7.80 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.30 पर्सेंट का ब्याज देगा। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में ग्राहक 30 नवंबर तक पैसे निवेश करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें