Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Budget Impact on share market Nifty Bank takes off Pharma index on red mark ICICI Bank surges

Budget Impact: निफ्टी बैंक ने भड़ी उड़ान, फार्मा इंडेक्स लाल निशान पर, आईसीआईसीआई बैंक में तगड़ा उछाल

Budget 2023 Impact: निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 10 बैंको के स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। आईसीआईसीआई बैंक बजट के बाद 4.47 फीसद ऊपर है। एचडीएफसी बैंक में भी 3.29 फीसद उछाल है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 01:26 PM
share Share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से शेयर बाजार में रौनक है। निवेशकों की खरीदारी की वजह से सेंसेक्स 1200 से अधिक अंकों की उछाल दर्ज की है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक सबसे अधिक चढ़ा है। इसमें 3 फीसद से अधिक की बढ़त दिख रही है। वहीं, निफ्टी फार्मा इंडेक्स दबाव में है और लाल निशान पर है।

निफ्टी फार्मा व ऑयल और गैस को छोड़ निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, पीयूसी बैंक, रियल्टी में तेजी दिख रही है। सबसे अधिक उछाल निफ्टी प्राइवेट बैंक में दिख रहा है। निफ्टी प्राइवेट बैंक 3.16 फीसद ऊपर है। 

निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 10 बैंको के स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। आईसीआईसीआई बैंक 4.47 फीसद ऊपर है। एचडीएफसी बैंक में भी 3.29 फीसद उछाल है। इंडसइंड बैंक में 2.91 और कोटक बैंक में 2.82 फीसद की बढ़ोतरी है। एक्सिस बैंक 2.36 फीस उछला है। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक और फेडरल बैंक में एक फीसद से अधिक कीतेजी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें