BoB supported IndiaFirst Life Insurance IPO will launched soon documents to file SEBI - Business News India एक और कंपनी का आएगा IPO, सेबी के पास किया आवेदन, बैंक ऑफ बड़ौदा का है बड़ा निवेश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़BoB supported IndiaFirst Life Insurance IPO will launched soon documents to file SEBI - Business News India

एक और कंपनी का आएगा IPO, सेबी के पास किया आवेदन, बैंक ऑफ बड़ौदा का है बड़ा निवेश

बैंक ऑफ बड़ौदा सपोर्टेड इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (BoB-backed IndiaFirst Life Insurance) इस साल आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने बाजार रेगुलेटरी  सेबी  (SEBI) को  डाॅक्युमेंट्स जमा कराए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 01:50 PM
share Share
Follow Us on
एक और कंपनी का आएगा IPO, सेबी के पास किया आवेदन, बैंक ऑफ बड़ौदा का है बड़ा निवेश

IndiaFirst Life Insurance IPO: बैंक ऑफ बड़ौदा सपोर्टेड इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (BoB-backed IndiaFirst Life Insurance) इस साल आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने बाजार रेगुलेटरी  सेबी  (SEBI) को  डाॅक्युमेंट्स जमा कराए हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, यह आईपीओ 500 करोड़ रुपये का होगा और इसमें 141.2 मिलियन शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा गया है। बता दें कि इंडियाफर्स्ट लाइफ लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और गो डिजिट इंश्योरेंस के बाद इस साल सेबी को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने वाली तीसरी बीमा कंपनी है।

किसकी कितनी हिस्सेदारी?
प्रमोटर्स  बैंक ऑफ बड़ौदा और कार्मेल प्वाइंट इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड बिक्री के प्रस्ताव में क्रमशः 89 मिलियन शेयर और 39.22 मिलियन शेयर बेचेंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शेयर बिक्री प्रक्रिया में 13.05 मिलियन शेयर बेचेगा। 

BoB की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी 
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में BoB की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 26 प्रतिशत  हिस्सा  कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  और वारबर्ग पिंकस एलएलसी, न्यूयॉर्क  द्वारा प्रबंधित निजी इक्विटी फंड्स का है।
इंडियाफर्स्ट प्राइवेट सेक्टर का चौथा लाइफ इश्योरेंस  होगा जो शेयर बाजारों में लिस्ट होगा और कुल मिलाकर आईपीओ लाने वाला पांचवां इश्योंरेस फर्म  होगा। इससे पहले  चार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ आ चुका  है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।