Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPollution Control Board Issues Second Notice to Municipal Corporation Over Trenching Ground Emissions

निगम की तरफ से पीसीबी के नोटिस को आग लगे

हल्द्वानी में, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम को ट्रंचिंग ग्राउंड से धुएं के कारण प्रदूषण पर एक महीने पहले नोटिस दिया था। नगर निगम ने अब तक जवाब नहीं दिया है, जिससे अधिकारियों में नाराजगी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 5 April 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
निगम की तरफ से पीसीबी के नोटिस को आग लगे

ट्रंचिंग ग्राउंड के धुंए से शहर में हो रहे प्रदूषण पर दिया था नोटिस 15 दिन में मांगा था जवाब, अब दोबारा नोटिस जारी की है तैयारी

हल्द्वानी। करीब एक महीने पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने नगर निगम को ट्रंचिंग ग्राउंड से उठते धुएं को लेकर नोटिस दिया था। लेकिन नगर निगम पर इस नोटिस से कोई फर्क नहीं पड़ा। अधिकारियों ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है। जिस कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों में नाराजगी है। उन्होंने शीघ्र जवाब नहीं देने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि एक महीने पहले नगर निगम को मुख्यालय से नोटिस जारी किया गया था। गौलापार में ट्रंचिंग ग्राउंड से उठते धुएं को लेकर विभाग ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने यहां निरीक्षण के बाद यह भी तर्क दिया था कि पर्यावरण को प्रदूषित करने पर नगर निगम पर क्यों न एक लाख प्रतिमाह जुर्माना लगाना जाए। क्योंकि ट्रंचिंग ग्राउंड में लगातार आग लगने से शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी करने के बाद शीघ्र जवाब मांगा था। लेकिन जो हालात हैं उससे लगता है कि पीसीबी के नोटिस से निगम को कोई लेना देना नहीं है और न ही ट्रंचिंग ग्राउंड से जहां अक्सर कूड़े में आग की घटनाएं सामने आती हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी का कहना है कि जवाब न देने पर मुख्यालय से जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें