Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BoB and Indian overseas bank hike MCLR rates from today increase home auto loan - Business News India

दो सरकारी बैंक के ग्राहकों को झटका: आज से होम-ऑटो समेत सभी तरह के लोन की बढ़ जाएगी EMI

आईओबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। शनिवार से नई दर के लागू होने से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीSat, 10 Sep 2022 09:34 AM
share Share
Follow Us on

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने कर्ज वितरण की अपनी एमसीएलआर दरों (MCLR Rates) में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। आईओबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। शनिवार से नई दर के लागू होने से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा।

सभी तरह के लोन होंगे महंगे
सीमांत लागत-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में बढ़ोतरी होने से सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। एक-वर्षीय एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि दो साल एवं तीन साल का एमसीएलआर 7.80 प्रतिशत हो गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन भी महंगा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है। छह महीने की एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि तीन साल की एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि नई ऋण दरें 12 सितंबर से प्रभावी होंगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें