Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़belated itr filling last aadhaar pan card link ppf nps investment last date 31st mrch 2022 - Business News India

31 मार्च तक निपटा लें ये काम, हाथ निकल गया मौका तो हो जाएगा भारी नुकसान! 

नया वित्त वर्ष शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। ऐसे तीन सबसे महत्वपूर्ण काम हम आपको याद दिलाने जा रहे हैं जिसे 31 मार्च 2022 तक निपटा लें, नहीं तो भविष्य में आपको भारी नुकसान हो सकता है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 24 March 2022 01:00 PM
share Share

नया वित्त वर्ष शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। ऐसे तीन सबसे महत्वपूर्ण काम हम आपको याद दिलाने जा रहे हैं जिसे 31 मार्च 2022 तक निपटा लें, नहीं तो भविष्य में आपको भारी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि वो काम कौन से हैं- 

पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और NPS जैसी योजनाओं में कर लें भुगतान 

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी योजनाओं में निवेश करते हैं तो 31 मार्च से पहले भुगतान कर लें। हर एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 250 रुपये, पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 500 रुपये और नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 1,000 रुपये का निवेश करना होता है। बता दें, अगर आप समय से भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी। 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी 31 मार्च है। अगर आप आधार कार्ड पैन कार्ड को अभी तक लिंक नहीं किए हैं तो समय रहते ही इस काम को भी निपटा लें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कई तरह की वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप घर बैठे भी ये काम कर सकते हैं इसके लिए बस आपको www.incometaxgov.in पर लाॅगइन करना होगा। 

ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख है 31 मार्च 

एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। देरी से आईटीआर फाइल करने पर 5 लाख रुपये से कम की इनकम वाले लोगों को 1 हजार और 5 लाख रुपये से अधिक के इनकम वाले लोगों को 5000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, जिसका इनकम एक लाख रुपये से कम है उन्हें आय का 1% देना होगा। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें