Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Before Chhath Puja buy LPG cylinder for less than Rs 900 see rates from Patna to Gorakhpur

छठ पूजा से पहले 900 रुपये से भी कम दाम में लाएं एलपीजी सिलेंडर, देखें पटना से गोरखपुर तक के रेट

LPG Price Update: पटना में घरेलू एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर 817.5 रुपये तो भागलपुर में 826 रुपये में मिल रहा है। बेगुसराय में यह सिलेंडर 806.5 रुपये में बिक रहा है। वहीं, गोरखपुर में यह 800 से कम है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 07:32 AM
share Share
पर्सनल लोन

LPG Latest Price: इस छठ पूजा (Chhath Puja) से पहले आप 900 रुपये से भी कम दाम में एलपीजी सिलेंडर अपने घर ला सकते हैं। पटना में घरेलू एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर 817.5 रुपये तो भागलपुर में 826 रुपये में मिल रहा है। बेगुसराय में यह एलपीजी सिलेंडर 806.5 रुपये में बिक रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक गोपालगंज में इस सिलेंडर का रेट 827 रुपये है।

क्या है खासियत

 यह देखने में आकर्षक तो है ही, साथ में 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये कम में मिलता है। साथ ही गैस भी दिखती रहती है। बता दें इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके घरेलू सिलेंडर में कितना गैस बचा है, तो आपको ऐसा सिलेंडर लाना पड़ेगा, जिसमें गैस दिखती हो और ऐसा सिलेंडर मार्केट में बहुत दिन पहले ही आ चुका है।

आइए देखें प्रमुख शहरों 10 किलो वाले सिलेंडर का क्या है रेट...

 

  • पटना    817
  • दिल्ली    750
  • मुंबई    750
  • कोलकाता    765
  • चेन्नई    761

यह भी पढ़ें: LPG Price Update: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक साल में 5 बार बढ़े, कॉमर्शियल सिलेंडर 11 बार सस्ता हुआ

  • इंदौर    770
  • लखनऊ    777
  • जयपुर    753
  • अहमदाबाद    755
  • पुणे    752
  • भोपाल    755
  • आगरा    761
  • रांची    798
  • गोरखपुर    794

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें