Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bank holidays in December 2021 remain shut 6 days from today check full list - Business News India

Bank Holidays- आज से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच जाने चेक करें छुट्टियों की लिस्ट 

Bank Holidays- साल का आखिरी महीना खत्म होने में सप्ताह भर ही बचे हैं. इस बीच बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जो इस महीने के अंत तक निपटा लेना जरूरी है। आपको बता दें कि इस महीने में क्रिसमस और नए साल की...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Dec 2021 08:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bank Holidays- साल का आखिरी महीना खत्म होने में सप्ताह भर ही बचे हैं. इस बीच बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जो इस महीने के अंत तक निपटा लेना जरूरी है। आपको बता दें कि इस महीने में क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या सहित कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि आज क्रिसमस ईवनिंग (Christmas Eve) के मौके पर देश के एक हिस्से में बैंक बंद (Banks band) रहेंगे और आने वाले हफ्ते में भी कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज से 31 दिसंबर तक कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

यहां देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट- 
1. 24 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।

2. 25 दिसंबर (शनिवार): क्रिसमस और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

3. 26 दिसंबर (रविवार): रविवार का दिन होने के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे।

4. 27 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस के जश्न के चलते आइजोल राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

5. 30 दिसंबर (गुरुवार): उ किआंग नंगबाह के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

6. 31 दिसंबर 2021 (शुक्रवार): न्यू ईयर ईव के मौके पर आईजॉल में छुट्टी रहेगी।


जनवरी 2022 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि जनवरी 2022 के लिए RBI ने बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in January 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है। अगले महीने कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लोकल त्योहारों के हिसाब से तय की हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। RBI  के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें