Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bandhan Bank share hits 6 month high jump 9 percent in 3 trading days after this news - Business News India

इस खबर के बाद बंधन बैंक के शेयर पहुंच गए 6 महीने के हाई लेवल पर, 333 रुपये का हुआ एक शेयर

 बंधन बैंक के शेयरों (Bandhan bank) में पिछले कुछ दिनों से तेजी है। बंधन बैंक के शेयर आज 3.30% की तेजी के साथ 333.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर 9% तक उछल चुके हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 April 2022 12:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bandhan Bank stock: बंधन बैंक के शेयरों (Bandhan bank) में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बंधन बैंक के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ छह महीने के हाई लेवल पर 335 रुपये पर पहुंच गए थे। स्टॉक अक्टूबर 2021 के बाद से अपने हाई लेवल पर पहुंच गया और 28 जून, 2021 को अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 354.10 रुपये के करीब था। इसकी तुलना में, 02:47 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत नीचे 58,686 अंक पर था।  

3 दिन में 9% की तेजी
बंधन बैंक के शेयर आज 3.30% की तेजी के साथ 333.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर 9% तक उछल चुके हैं। दरअसल, यह तेजी उस खबर के बाद आई है जिसमें एचडीएफसी द्वारा बंधन बैंक में स्टेक खरीदने की बात कही गई थी। पिछले तीन कारोबारी दिनों में बंधन बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस प्रमुख हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) द्वारा शुक्रवार, 8 अप्रैल, 2022 को 49.63 मिलियन शेयरों को विभाजित करने के बाद 9 प्रतिशत की वृद्धि की है। बता दें कि पिछले एक महीने में इस शेयर में 25.87% के तेजी देखने को मिली है। इस साल यह शेयर अब तक 32.13% उछल चुका है।

सोसाइटी जेनरल ने खरीदे 19.08 मिलियन शेयर 
बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, सोसाइटी जेनरल ने बंधन बैंक के 19.08 मिलियन शेयर 306.55 रुपये प्रति पीस के हिसाब से 585 करोड़ रुपये में खरीदे। इस बीच, पिछले एक महीने में बंधन बैंक ने एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। बंधन बैंक ने 5 अप्रैल को कहा  था कि उसकी लोक बुक ने जनवरी-मार्च 2022 (Q4FY2) में पहली बार 1 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक का कुल लोन 1.01 ट्रिलियन रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें