Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Azim Premji gifts Wipro shares worth 500 crore rupees to sons Rishad and Tariq check details - Business News India

अजीम प्रेमजी ने बेटों को गिफ्ट में दिए 1 करोड़ शेयर, कितनी है कीमत, जानें

Wipro founder Azim Premji News: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों, रिशद और तारिक को लगभग 500 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट में दिए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 01:39 PM
share Share

Wipro founder Azim Premji News: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों, रिशद और तारिक को लगभग 500 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट में दिए हैं। ये जानकारी विप्रो ने शेयर बाजार को दी है। विप्रो की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अजीम प्रेमजी की तरफ से 51,15,090 इक्विटी शेयर विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को दिए गए। इसी तरह, विप्रो एंटरप्राइजेज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तारिक प्रेमजी को भी 51,15,090 इक्विटी शेयर का गिफ्ट मिला है। इसका मतलब ये हुआ कि अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को कुल 1,02,30,180 शेयर गिफ्ट किए हैं। 

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
विप्रो ने दिसंबर 2023 में शेयरहोल्डिंग पैटर्न को अपडेट किया था। इसके मुताबिक प्रमोटर्स के पास 72.90 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.97 फीसदी की है। इसके अलावा 0.13 फीसदी हिस्सेदारी अन्य के पास है। दिसंबर तक प्रमोटर ग्रुप के चार लोगों के पास 4.43 फीसदी हिस्सेदारी थी। 

अजीम प्रेमजी के पास कितने शेयर
इसमें भी सबसे ज्यादा अजीम प्रेमजी के पास 4.32 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो 22,58,08,537 शेयर के बराबर है। वहीं, रिशद और तारिक प्रेमजी के पास क्रमश: 0.03 फीसदी हिस्सेदारी थी। अजीम प्रेमजी की पत्नी यासमीन के पास 0.05% की हिस्सेदारी है। इसके अलावा अजीम प्रेमजी के अलग-अलग ट्रस्ट या फाउंडेशन 68.47 फीसदी के हिस्सेदार हैं।  शेयर के ट्रांजैक्शन के साथ अजीम प्रेमजी की कंपनी में 4.12% हिस्सेदारी रह जाएगी। 

विप्रो के शेयर
विप्रो के शेयर बुधवार को 478 रुपये पर बंद हुए थे। इस भाव पर अजीम प्रेमजी द्वारा दोनों बेटों को गिफ्ट में दिए गए कुल 1,02,30,180 (एक करोड़ से अधिक) शेयरों का मूल्य 489 करोड़ रुपये है। बता दें कि गुरुवार को कंपनी के शेयर में गिरावट आई और यह 475 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा था। शेयर ने इसी साल 15 जनवरी को 526.45 रुपये के भाव को टच किया। यह शेयर के 52 वीक का हाई है। इस लिहाज से देखें तो शेयर में मुनाफावसूली का दौर चल रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें