Hindi Newsबिजनेस न्यूज़akasa air welcomed boing 737-8-200 first air line company airlines company

1 ही साल में Akasa Air ने किया बड़ा कारनामा, Air India और Indigo को पछाड़ा

अकासा एयर (Akasa Air) के बेड़े में 20वां विमान शामिल हो गया है और इसके साथ ही एयरलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flight) शुरू करने के योग्य हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Tarun Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीTue, 1 Aug 2023 10:05 AM
share Share
पर्सनल लोन

अकासा एयर (Akasa Air) के बेड़े में 20वां विमान शामिल हो गया है और इसके साथ ही एयरलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के योग्य हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विमानन कंपनी सात अगस्त को अपने परिचालन का एक साल पूरा करेगी।

अकासा अपने बेड़े में बोइंग 737-8-200 संस्करण शामिल करने वाली एशिया की पहली एयरलाइन कंपनी हो गई है। भारतीय नियमों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए एयरलाइन कंपनी के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए। कंपनी ने चार महीने बाद अपने बेड़े में एक विमान जोड़ा है।

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय दुबे ने कहा, “सिर्फ 12 महीनों में शून्य से 20 विमान सिर्फ कंपनी का रिकॉर्ड नहीं बल्कि वह है जो देश की क्षमता बताता है।” कंपनी ने बयान में कहा कि बोइंग 737-8-200 विमान को विनिर्माण कंपनी की अमेरिका में सिएटल स्थिति इकाई पर 28 जुलाई को हस्तांतरित किया गया और यह मंगलवार सुबह 9.31 बजे बेंगलुरु पहुंचा।

अकासा ने कंपनी शुरू होने से पहले 2021 में 72 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें 23 विमान 737-8एस, 53 उच्च क्षमता वाले 737-8-200 विमान हैं। कंपनी ने इसी साल जून में घोषणा की थी कि वह चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी। अकासा फिलहाल 16 शहरों के बीच साप्ताह में 900 उड़ानें संचालित करती है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें