UIDAI के इस नए ऐलान के बाद Aadhaar Card बनवाना होगा और भी आसान
आधार कार्ड (Aadhaar Card) यानी एक ऐसा डाॅक्यूमेंट जिसके बिना अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। अगर ऐसे में आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपके लिए कई तरह की नई समस्याएं खड़ी हो सकती...
आधार कार्ड (Aadhaar Card) यानी एक ऐसा डाॅक्यूमेंट जिसके बिना अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। अगर ऐसे में आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपके लिए कई तरह की नई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखकर UIDAI ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद अब आपको आधार कार्ड बनवाना और अपडेट करवाना पहले से सरल हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, आने वाले दिनों में मिल सकती है महंगाई से राहत
क्या है नया ऐलान
UIDAI ने 122 शहरों में 166 नये सेंटर खोलने जा रहा है। इन सेंटर के खुलने के बाद लोग नया आधार कार्ड आसानी बनवा सकेंगे, साथ ही पुराना आधार कार्ड अपडेट भी करवा सकेंगे। सबसे अच्छी बात है कि आप अपना समय पहले से बुक कर लें, जिससे आपको ज्यादा देर इंतजार ना करना पड़े।
166 आधार सेवा केन्द्रों में UIDAI ने 55 सेवा केन्द्रों को पहले ही खोल चुका है। यह नये आधार सेवा केन्द्र 52 हजार आधार इंनरोलमेंट सेंटर के अतिरिक्त हैं। बता दें, कि अभी इन आधार सेवा केंद्रों को बैंक, राज्य सरकार और पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित किया जाता है। अभी तक इनके जरिए 70 लाख लोगों को आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया है।
कितना देना होता है पैसा
माॅडल A के आधार सेवा केन्द्रों की रोजाना की क्षमता 1,000 इंनरोलमेंट की है। जबकि माॅडल B के आधार सेवा केन्द्रों की क्षमता 500 और माॅडल C के आधार सेवा केन्द्रों की 250 इंनरोलमेंट रोजाना करने की है। यहां सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक काम होता है। जबकि सरकारी छुट्टियों पर ये बंद रहते हैं। अगर पैसे की बात करें तो पता, नाम बदलने के लिए आपको 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।