Hindi Newsबिजनेस न्यूज़After lic now bank of baroda union bank backed insurance firm IndiaFirst starts work on IPO plan - Business News India

एक और बीमा कंपनी का आ रहा IPO, बैंक ऑफ बड़ौदा-यूनियन बैंक की है हिस्सेदारी

IndiaFirst शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली नौवीं बीमा कंपनी होगी। राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनियां जनरल इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भी लिस्टेड हैं।

Deepak Kumar मिंट, नई दिल्लीSat, 11 June 2022 03:50 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद एक और बीमा कंपनी IndiaFirst Life Insurance आईपीओ लॉन्च करने का मूड बना रही है। सूत्रों के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस द्वारा समर्थित इस बीमा कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए निवेश बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

क्या है कंपनी की योजना: सूत्रों के मुताबिक IndiaFirst के आईपीओ में बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक प्राथमिक विक्रेता होंगे। वारबर्ग ने 2019 में हिस्सेदारी खरीदी, इसलिए वे बिक्री पर विचार करने के मूड में नहीं है। सूत्रों की मानें तो आईपीओ का आकार 2,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। हालांकि, सूत्र ये भी कहते हैं कि जब तक कंपनी अपने डीआरएचपी को फाइल करती है, तब तक सौदे की रूपरेखा में काफी बदलाव हो सकता है। 

आपको बता दें कि IndiaFirst Life Insurance में बैंक ऑफ बड़ौदा की 65% हिस्सेदारी है, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास 9% और शेष 26% हिस्सेदारी वारबर्ग पिंकस से संबद्ध इकाई के पास है।

9वीं बीमा कंपनी: IndiaFirst शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली नौवीं बीमा कंपनी होगी। एलआईसी के अलावा, राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनियां जनरल इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भी स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी अन्य सूचीबद्ध बीमा कंपनियां हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें