90% से अधिक चढ़ेगा यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, ₹600 पर जाएगा भाव, अभी ₹312 ही है दाम
Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं और उनके मुताबिक, आने वाले समय में कंपनी के शेयर के भाव लगभग डबल हो सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले समय में यह शेयर 90% से अधिक चढ़ सकता है।

Senco Gold share price: ज्वैलरी स्टॉक सेन्को गोल्ड के शेयर में आज सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 329.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाजार बंद होते समय इसमें मुनाफावसूली देखी गई और यह शेयर करीबन 4% गिरकर 312.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इधर, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं और उनके मुताबिक, आने वाले समय में कंपनी के शेयर के भाव लगभग डबल हो सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले समय में यह शेयर 90% से अधिक चढ़ सकता है।
क्या है टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी एमके ग्लोबल ने कंपनी के तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद ज्वैलरी स्टॉक सेन्को गोल्ड का टारगेट प्राइस 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹600 तय किया है। ब्रोकरेज फर्म को ज्वैलरी स्टॉक में आज के इंट्रा डे लो प्राइस से 92 फीसदी तक की तेजी की संभावना दिख रही है। बता दें कि सेन्को गोल्ड का स्टॉक अक्टूबर 2024 में ₹772 के अपने लाइफ टाइम हाई से 60 प्रतिशत गिरकर फरवरी 2025 में ₹304 पर आ गया था। सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण ज्वैलरी इंडस्ट्रीज को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्राहकों की मांग और ज्वैलर्स की प्रॉफिटेबिलिटी दोनों प्रभावित हो रही है।
कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे
सेन्को गोल्ड के कर पश्चात लाभ (पीएटी) में साल-दर-साल (YoY) 69.3 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई, जो Q3FY24 में ₹109.32 करोड़ से गिरकर Q3FY25 में ₹33.48 करोड़ हो गया। इसी तरह, समायोजित PAT साल-दर-साल 50.9 प्रतिशत घटकर ₹109.32 करोड़ से ₹53.74 करोड़ हो गया। मुनाफे में गिरावट के बावजूद, कंपनी ने परिचालन राजस्व में 27.3% की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो Q3FY25 में ₹2,102.55 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,652.20 करोड़ थी। इस बीच, Q3FY24 में EBITDA सालाना आधार पर 55.8 प्रतिशत गिरकर ₹181.1 करोड़ से ₹79.96 करोड़ हो गया।