Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy Signature global India Ltd share may go up to 2000 rupees expert says buy

₹385 पर आया था IPO, अब ₹2000 पर जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, इस साल देगा मुनाफा

  • Multibagger Stock: सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 1,391.65 रुपये पर पहुंच गए थे। यह 2023 के आईपीओ प्राइस 385 रुपये से 261 प्रतिशत अधिक हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 1,391.65 रुपये पर पहुंच गए थे। यह 2023 के आईपीओ प्राइस 385 रुपये से 261 प्रतिशत अधिक हैं। अब एमओएफएसएल इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है। घरेलू ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,000 रुपये के टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल 2025 में यह शेयर लगभग 50 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। दरअसल, इस शेयर का पिछला बंद 1354.25 रुपये है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

एमओएफएसएल ने कहा कि सिग्नेचरग्लोबल इंडिया ने 2014 में परिचालन शुरू करने के बाद से राज्य सरकार की पॉलिसी के जरिए से गुरुग्राम में किफायती और मध्यम आय वाले आवास के वंचित सेगमेंट पर फोकस किया है। इसकी त्वरित बदलाव की रणनीति - लॉन्च करने के लिए अधिग्रहण, तेजी से पैमाने पर वृद्धि हुई, एमओएफएसएल ने कहा कि कंपनी ने पिछले दशक में 32,000 से अधिक यूनिट्स या 25 एमएसएफ बेची हैं और वित्त वर्ष 2021-24 में 63 प्रतिशत की पूर्व-बिक्री सीएजीआर पोस्ट की है।

ये भी पढ़ें:3 फ्री शेयर देने का ऐलान, 17 जनवरी रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने की लूट, ₹2 के पार भा
ये भी पढ़ें:12 दिन में 243% चढ़ गया यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से खरीदने की लूट

एमओएफएसएल ने कहा, "कंपनी ने वॉल्यूम में 13 प्रतिशत का सीएजीआर दर्ज किया है, जो प्रीमियम पेशकशों की ओर इसके बदलाव के कारण औसत प्राप्ति में पर्याप्त सुधार को दर्शाता है। अब, प्रीमियम पेशकशों और एक मजबूत पाइपलाइन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, कंपनी की प्री-सेल्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है।'' ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत लॉन्च के कारण सिग्नेचरग्लोबल इंडिया का मार्जिन विस्तार नहीं दिख रहा है। इसमें कहा गया है कि सिग्नेचरग्लोबल इंडिया की परियोजनाओं के लिए एम्बेडेड ऑपरेटिंग मार्जिन 35 प्रतिशत से अधिक है, जबकि रिपोर्ट किया गया मार्जिन बहुत कम है।

शेयरों के हाल

सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर पांच दिन में 5% और महीनेभर में 4% चढ़ा है। सालभर में इस शेयर में 50% की तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर सितंबर 2023 में आया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें