Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Emmforce Autotech IPO subscription 364 times may listing 122 gain on debut day

₹98 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, लिस्टिंग पर देगा 122% से अधिक का मुनाफा! 364 गुना हुआ सब्सक्राइब

  • Emmforce Autotech IPO: ऑटोमोटिव आला फर्म एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ मंगलवार 23 अप्रैल को निवेश के लिए ओपन हुआ था और गुरुवार, 25 अप्रैल को बंद हुआ।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 26 April 2024 09:25 AM
share Share

 

Emmforce Autotech IPO: ऑटोमोटिव आला फर्म एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ मंगलवार 23 अप्रैल को निवेश के लिए ओपन हुआ था और गुरुवार, 25 अप्रैल को बंद हुआ। इश्यू का प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 प्रति तय किया गया था। कंपनी के इश्यू को जमकर सब्सक्राइब किया गया। तीन दिन में इसे 364.37 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसे निवेशकों की सभी कैटेगरीज से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। बीएसई पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, निवेशकों ने 39.33 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 133.29 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।

किस कैटेगरीज में कितना सब्सक्रिप्शन

गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में सबसे अधिक बोली लगाई। उन्होंने आवंटित कोटा का 637.72 गुना खरीदा, इसके बाद खुदरा निवेशक थे जिन्होंने उनके लिए निर्धारित हिस्से का 267.62 गुना खरीदा। योग्य संस्थागत निवेशकों ने आरक्षित हिस्से की 160.58 गुना बोली लगाई। एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ को पहले दिन यानी 23 अप्रैल से ही मजबूत प्रतिक्रिया मिली, जब इसे 20.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन 69.25 गुना दर्ज किया गया था। बता दें कि आईपीओ के लॉट साइज में 1,200 शेयर शामिल थे, जहां निवेशक न्यूनतम 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। हरियाणा स्थित ऑटोमोटिव ड्राइवट्रेन पार्ट्स निर्माता के आईपीओ में केवल 54.99 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था।

 

ये भी पढ़ें:₹60 वाला यह पावर शेयर बढ़कर ₹747 पर आ गया, निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न
ये भी पढ़ें:27% गिर गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में भी गिरावट, 379 पर आया भाव

क्या चल रहा GMP?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, एम्मफोर्स ऑटोटेक का शेयर ग्रे मार्केट में ₹120 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट पर मौजूदा प्रीमियम के आधार पर एम्मफोर्स ऑटोटेक शेयरों के लिए अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹218 प्रति शेयर है, जो आईपीओ प्राइस ₹98 से 122.45%अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें