Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market live updates 11 july 2024 share bazar

Stock Market Updates Today: सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ हुआ बंद, निफ्टी में 5 अंक की तेजी

  • Stock Market Updates Today 11 July 2024: जहां एक तरफ सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। तो वही निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार में आज टाटा मोटर्स, मारुति के शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 June 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market Updates Today 11 July 2024: शेयर बाजार में आज पूरे दिन उछाल और गिरावट देखने को मिला। बढ़त के साथ खुलने वाला बाजार कुछ ही मिनटों के अंदर लाल निशान पर ट्रेड करने लगा था। बाजार बंद होने के समय पर सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत या फिर 33.49 अंक की गिरावट के साथ 76,456.59 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.02 प्रतिशत या फिर 5.65 अंक की तेजी के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज टाटा मोटर्स, मारुति के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, कोटक, एशियन पेंट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयर नीचे लुढ़क कर बंद हुए हैं।

आज सुबह का हाल

शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज एक बार फिर मार्केट बढ़त के साथ खुला है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत या फिर 190.82 अंक की बढ़त के साथ 76,680.90 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 23,283.75 पर खुला है।

 

ये भी पढ़ें:फिर रुलाने लगा प्याज, दाम में 50% तक का इजाफा, आम आदमी की बढ़ी मुसीबत

आल टाइम हाई पर था सेंसेक्स और निफ्टी

कल सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी कल 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

क्या है एक्सपर्ट की राय

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद भारतीय बाजार में फिलहाल नए उत्प्रेरकों की कमी है। इससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में बाजार में कुछ कमजोरी आ सकती है।”

गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

दिन में कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, कारोबार के अंत में सूचकांक बिकवाली के दबाव में आ गया और 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “सेंसेक्स के अपने नए उच्चस्तर से फिसलने के कारण बाजार में अस्थिरता लौट आई है। आईटी, धातु तथा तेल एवं गैस शेयरों में मुनाफावसूली के बीच कारोबार के अंत में सूचकांक तेजी से गिरा।” उन्होंने कहा कि अमेरिका के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि ब्याज दरों में कटौती जल्द नहीं होगी, जिसके बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भी बाजार में सुस्ती रही।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें