Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़onion prices increased 30 to 50 percent in last few days

फिर रुलाने लगा प्याज, दाम में 50% तक का इजाफा, आम आदमी की बढ़ी मुसीबत

  • प्याज की कीमतें एक बार फिर से आम आदमी को परेशान करने लगी हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान प्याज की कीमतों में 30 से 50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इसकी पीछे की वजह डिमांड के हिसाब से मंडियों में प्याज की सप्लाई में आई गिरावट है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 June 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

Onion Price: आपके खाने की थाली पहले से मंहगी होने जा रही है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिली है। महाराष्ट्र के लासलगांव की मंडी में प्याज की होलेसेल प्राइस में औसतन 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कीमतों में तेजी के पीछे की वजह डिमांड और सप्लाई के बीच बढ़ते अंतर को माना जा रहा है। मौजूदा समय में मंडियों में जरूरत के हिसाब से प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

 

ये भी पढ़ें:Ixigo IPO पर टूट पड़े हैं निवेशक, पहले दिन ही 100% सब्सक्राइब, GMP में उछाल

30 से 50% का इजाफा

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में 30 से 50 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिला है। लासलगांव मंडी में बुधवार को प्याज की औसतन कीमत 2130 रुपये प्रति क्विंटल थी। 15 जून तक प्याज की कीमतें बढ़कर 2250 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकती हैं। मंडियों में प्याज की आवक घटने की वजह से इसकी कीमतों पर असर पड़ा है। साथ ही बकरीद के त्योहार की वजह से भी कीमतों में इजाफा हुआ है। बता दें, ट्रेडर्स सरकार से सहायता की उम्मीद में स्टॉक को होल्ड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Tata के इस शेयर की कीमतों में 13% की तेजी, एक्सपर्ट्स बुलिश, बताया टारेगट प्राइस

टमाटर और आलू की कीमतों में भी तेजी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पहले प्याज 12 से 15,000 क्विंटल रोजाना लासलगांव मंडी में आता था। जोकि अब घटकर 6,000 क्विंटल तक रह गया। किसान जहां एक तरफ खरीफ की फसल को लेकर व्यस्त हैं। तो वहीं दूसरी तरफ वे प्याज के एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध के हटने का इंतजार भी कर रहे हैं। इसकी वजह से कीमतों में पिछले 4 दिनों के दौरान असर पड़ा है।

जुलाई के अंत तक राहत की उम्मीद कम

चुनावों के समाप्त होने के बाद मुंबई में टमाटर, प्याज और आलू की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान हैं। तेज गर्मी, कुछ इलाकों में बे-मौसम बारिश ने इन फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिसकी वजह से सप्लाई प्रभावित हुई है। ट्रेडर्स जुलाई के अंत तक किसी तरह के राहत से इनकार कर रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें