Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Live Today crashed today sensex and nifty recover bazar in green

Stock Market Today: शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा आज का दिन, सेंसेक्स 843 अंक की तेजी के साथ बंद, निवेशक गदगद

  • Stock Market Today : आज 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 843.12 अंक या फिर 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,133.12 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 219.60 अंक या फिर 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,768.30 के साथ बंद हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market Today: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन तेज उछाल के साथ बंद हुआ। मार्केट जिस उत्साह के साथ बंद हुआ वह सुबह देखने को नहीं मिला था। घरेलू बाजार आज गिरावट के साथ खुले थे। एक वक्त तो ऐसा आया जब सेंसेक्स 1147 अंक से अधिक लुढ़क गया था। लेकिन फिर वहीं से बाजार में तेजी का रूख देखने को मिला है। आज 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 843.12 अंक या फिर 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,133.12 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 219.60 अंक या फिर 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,768.30 के साथ बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें:3 दिन से लग रहा अपर सर्किट, 6 महीने में किया पैसा डबल, कंपनी को मिली गुड न्यूज

सेंसेक्स में आज सबसे बड़ी तेजी भारती एयरटेल में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर अपनी 4 प्रतिशत की तेजी को शाम तक कायम करने में सफल रही। वहीं, कोटक महिंद्रा और आईटी के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा स्टील और इंडसइंट बैंक के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स में आज 340 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट पर और 238 कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए हैं। निफ्टी में 82 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट और 73 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

Stock Market Live News Updates 13 december 2.45 PM: शेयर बाजार ने अपनी बढ़त को कायम रखा है। सेंसेक्स दिन में 82,100.82 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। मार्केट क्लोजिंग के 45 मिनट पहले सेंसेक्स 708.97 अंक की तेजी के साथ 81,998.93 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 190.40 अंक या फिर 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,739.10 अंक पर ट्रेड कर रहा था। बीएसई में टॉप 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:3 दिन से लग रहा अपर सर्किट, 6 महीने में किया पैसा डबल, कंपनी को मिली गुड न्यूज

Stock Market Live News Updates 13 december 1.45 PM: शेयर बाजार ने आज शानदार रिकवरी की है। सेंसेक्स दिन में कल की क्लोजिंग के मुकाबले 1147 अंक गिरने के बाद 600 से अधिक अंक की बढ़त बनाने में सफल रहा है। बीएसई सेंसेक्स 625.21 अंक या फिर 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,843.24 पर और निफ्टी 0.63 प्रतिशत या फिर 155.30 अंक की बढ़त के साथ 24,704 पर ट्रेड कर रहा है।

भारती एयरटेल के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, टाटा स्टील के शेयर 1 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

Stock Market Live News Updates 13 december 11.45 Am: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। एक वक्त पर सेंसेक्स 1147 अंक तक और निफ्टी 337 अंक तक लुढ़क गया था। बाजार में गिरावट के पीछे की वजह डॉलर की मजबूती, चीन को लेकर अनिश्चितता आदि है। बाजार में भारी गिरावट की वजह से सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैप सुबह 110.35 मिनट पर 6.5 लाख रुपये तक घट गया था। हालांकि, बाजार में रिकवरी देखे को मिली है। इस समय सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत या फिर 575.66 अंक की गिरावट के साथ 80,714.30 और निफ्टी 0.87 प्रतिशत या 213.10 अंक की गिरावट के साथ 24,335.60 पर बंद हुआ है।

Stock Market Live Updates 13 December 2024 @ 10.20 Am: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत या फिर 792.18 अंक की गिरावट के साथ 80,497.78 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,305.35 अंक पर आ गया है। सेंसेक्स में सिर्फ भारती एयरटेल को छोड़कर सभी 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट जनवरी 2025 में

Stock Market Live Updates 13 December @ 9.39 Am: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 565.40 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,724.56 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.64 प्रतिशत या फिर 156.90 अंक की गिरावट के साथ 24,391.80 पर ट्रेड कर रहा है।

Stock Market Live Today 13 December Opening: शेयर बाजार की स्थिति में आज भी कोई सुधार नहीं देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स आज 81,212.45 पर खुला था। वहीं, निफ्टी 24,498.35 पर ओपन हुआ था। बाजार खुलने के बाद और नीचे लुढ़क गया। जिसकी वजह से सेंसेक्स 249.53 अंक और निफ्टी 59.55 अंक टूटा। बता दें, सेंसेक्स में आज टॉप 30 कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। इन कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट जेएसडब्ल्यू स्टील में देखने को मिली। कंपनी के शेयर 1.56 प्रतिशत तक सुबह टूट गए थे। वहीं, टाटा स्टील के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट जनवरी 2025 में

कल का हाल?

गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट आई। एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भारी बिकवाली के अलावा रुपये में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से भी धारणा कमजोर हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 236.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,289.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 314.5 अंक तक गिरकर 81,211.64 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 93.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 24,548.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में गिरावट दर्ज की गई।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें