3 दिन से लग रहा अपर सर्किट, 6 महीने में किया पैसा डबल, महाराष्ट्र से कंपनी को मिली गुड न्यूज
- Multibagger Stock: शक्ति पम्प्स के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के पीछे की वजह महाराष्ट्र से मिला नया ऑर्डर है। बता दें, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
Shakti Pumps Shares: शक्ति पम्प्स के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 886.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों तेजी के पीछे की वजह एक नई जानकारी है। कंपनी ने 11 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिकसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (MSEDCL) की तरफ से 25000 पम्प का ऑर्डर अगले एक साल में मिलेंगे। जीएसटी सहित इस ऑर्डर की वैल्यू 754.30 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए आदेश जारी होने के 60 दिन के अंदर करना होगा।
कंपनी को महाराष्ट्र से मिलने वाला यह दूसरा एमपैनलमेंट लेटर है। इससे पहले कंपनी को 50,000 पप्म का काम मिला है। कंपनी ने इस नए ऑर्डर के बाद खुशी जाहिर की है। कंपनी ने कहा है कि यह ऑर्डर महाराष्ट्र में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी।
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
बीएसई में लगातार तीन दिन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। आज से पहले कंपनी के शेयरों में 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को अपर सर्किट लगा था। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 16 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, बीते एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी को महाराष्ट्र से मिलने वाला यह दूसरा एमपैनलमेंट लेटर है। इससे पहले कंपनी को 50,000 पप्म का काम मिला है। कंपनी ने इस नए ऑर्डर के बाद खुशी जाहिर की है। कंपनी ने कहा है कि यह ऑर्डर महाराष्ट्र में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी।
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
बीएसई में लगातार तीन दिन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। आज से पहले कंपनी के शेयरों में 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को अपर सर्किट लगा था। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 16 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, बीते एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
|#+|
6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को करीब 104 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जिस वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। 2024 में पोजीशनल निवेशकों को करीब 415 प्रतिशत का फायदा हुआ है। महज 2 साल में यह स्टॉक करीब 1160 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 901 रुपये और 52 वीक लो लेवल 155.17 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,659.07 करोड़ रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।