गुरुनानक जयंती की वजह से आज बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE-NSE में छु्ट्टी
- गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) की वजह से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Exchange) बंद रहेगा। अब बाजार सोमवार को खुलेगा।
गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) की वजह से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Exchange) बंद रहेगा। छुट्टी की वजह से इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट बंद रहेंगे। करेंसी डेरीवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग आज सस्पेंड रहेगा।
कमोडिटी डेरिवेटिन सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। शाम को 5 बजे के बाद फिर से चालू होगा। बता दें, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगा।
नवंबर और दिसंबर में कब-कब है छुट्टी
स्टॉक मार्केट नवंबर के महीने में 3 दिन बंद है। 1 नवंबर को दिवाली, 15 नवंबर 2024 गुरुनानक जयंती और 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वजह से शेयर बाजारों में छुट्टी है। दिसंबर के महीने में क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। बता दें, शनिवार और रविवार को भी स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहती है।
गुरुनानक जयंती के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और क्रिसमस की वजह से छुट्टी रहने वाली है।
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 111 अंक और नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने तथा महंगाई बढ़ने के बीच बाजार में गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 110.64 अंक यानी 0.14 प्रतिशत टूटकर 77,580.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 266.14 अंक तक लुढ़क गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.35 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में लगातार छठे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स के तीस शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।