Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries Viacom18 Disney merger complete nita ambani in leadership role check all details

रिलायंस इंडस्ट्रीज, Vicaom18 और डिज्नी का मर्जर हुआ पूरा, नीता अंबानी को कमान, 3 CEO भी

  • Disney Reliance Merger: देश के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा मर्जर पूरा हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम18 और स्टार इंडिया ने मिलकर देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बनाई है। इस नए ज्वाइंट वेंचर में 100 से अधिक चैनल होंगे। वहीं, कंपनी का रेवन्यू 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का रहेगा।

Tarun Pratap Singh भाषाFri, 15 Nov 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on

Disney Reliance Merger: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा मर्जर पूरा हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम18 और स्टार इंडिया ने मिलकर देश की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बनाई है। इस ज्वाइंट वेंचर की कुल वैल्यू 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की है। माना जा रहा है कि यह ज्वाइंट वेंचर 26,000 करोड़ रुपये का सालाना रेवन्यू जनरेट करेगा। बता दें, दोनों की तरफ से दिए साझा बयान के अनुसार, इस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है। इसकी चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) होंगी।

वायकॉम 18 मीडिया और वॉल्ट डिज्नी कंपनी को वायकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबार के स्टार इंडिया में विलय के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) जैसे प्राधिकरण से आवश्यक मंजूरियां पहले ही मिल चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:आपके पोर्टफोलियो में है ये मल्टीबैगर स्टॉक? 4 साल में दिया है 3200% का रिटर्न

किसके पास होगा कितना हिस्सा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास सबसे अधिक हिस्सा होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 46.82 प्रतिशत, डिज्नी के पास 36.84 प्रतिशत और वायकॉम18 के पास 16.34 प्रतिशत हिस्सा होगा। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इस नई कंपनी का नियंत्रण रहेगा।

लीडरशिप में किसके पास क्या रहेगी जिम्मेदारी?

नीता अंबानी इस ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरमैन होंगे जो ज्वाइंट वेंचर को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

ज्वाइंट वेंचर में होंगे 100 से अधिक चैनल

ज्वाइंट वेंचर के तहत 100 से ज़्यादा टीवी चैनल हैं और यह सालाना 30,000 घंटे से ज़्यादा के टीवी मनोरंजन सामग्री तैयार करता है। जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल मंच का कुल ग्राहक आधार पांच करोड़ से ज्यादा है। ज्वाइंट वेंचर में क्रिकेट, फुटबॉल और दूसरे खेलों के खेल अधिकारों का पोर्टफोलियो है।

रिलायंस का एक और बड़ा दांव

इस बीच, एक अलग सौद डील के तहत रिलायंस ने वायकॉम 18 में अमेरिकी ग्लोबल एंटरटेनमेंट ग्रुप पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,286 करोड़ रुपये में खरीदी है।

ज्वाइंट वेंचर के होंगे 3 सीईओ

इस ज्वाइंट वेचर का नेतृत्व तीन सीईओ - केविन वाज, किरण मणि और संजोग गुप्ता करेंगे। तीनों सीईओ मिलकर कंपनी का नेतृत्व करेंगे। केविन वाज सभी मंचों पर मनोरंजन संगठन का नेतृत्व करेंगे, जबकि किरण मणि संयुक्त डिजिटल संगठन का प्रभार संभालेंगे।

संजोग गुप्ता संयुक्त स्पोर्ट्स बिजनेस का नेतृत्व करेंगे, जिसके पास आईपीएल, आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी मैचों के प्रसारण अधिकार हैं। इसके अलावा, इसके पास फुटबॉल और अन्य खेलों के प्रसारण अधिकारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें