कंपनी को गुजरात से मिला 1200 करोड़ रुपये का काम, ग्रीन स्टॉक का भाव 8% चढ़ा, निवेशकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
- Green Stock: ग्रीन स्टॉक Sterling & Wilson Renewable Energy के शेयरों में आज हलचल है। सोमवार को एक वक्त पर कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी को गुजरात से मिला 1200 करोड़ रुपये का काम है।
Green Stock: ग्रीन स्टॉक Sterling & Wilson Renewable Energy के शेयरों में आज हलचल है। सोमवार को एक वक्त पर कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी को गुजरात से मिला 1200 करोड़ रुपये का काम है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1200 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है।
8% उछला कंपनी का भाव
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 471 रुपये के लेवल पर खुला है। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत की उछाल के साथ 479.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, Sterling & Wilson Renewable Energy एक ग्लोबल कंपनी है। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग और प्रोक्यरोमेंट सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी का पोर्टफोलियो 20.7 GWp का है।
भारत के अलावा Sterling and Wilson Renewable Energy का कारोबार साउथ एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी फैला है।
मुश्किलों भरा रहा निवेशकों के लिए पिछला 6 महीना
आज की तेजी के बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक महीने में 2.5 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न ही दे पाया है। 6 महीने में Sterling and Wilson Renewable Energy का शेयर 37 प्रतिशत टूट चुका है। एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को महज 6 प्रतिशत का ही रिटर्न दे पाया है। कंपनी का 52 वीक हाई 828 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 424.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,910.02 करोड़ रुपये का है।
बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने सिर्फ एक ही बार डिविडेंड दिया था। वह भी 2020 में। कंपनी ने तब एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।