राजस्थान से मिला कंपनी को 502 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों में उछाल
- स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को राजस्थान में एक प्राइवेट संस्था की तरफ से काम मिला है। कंपनी के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd Share: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को राजस्थान में एक प्राइवेट संस्था की तरफ से काम मिला है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 502.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 489.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।
क्या है वर्क डीटेल्स
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) को राजस्थान में सोलर प्लांट के लिए 504 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, राजस्थान में एक आईपीपी (स्वतंत्र विद्युत उत्पादक) से यह ठेका मिला है। टैक्स सहित इसका कुल मूल्य करीब 504 करोड़ रुपये है। स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड हाइब्रिड एनर्जी और एनर्जी स्टोरेज के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) समाधान सेवाएं मुहैया कराती है।
सितंबर तिमाही तक कंपनी को 10,549 करोड़ रुपये का ऑर्डर पूरा करना था। कंपनी 13000 करोड़ रुपये का ऑर्डर को फाइनल करने के भी अंतिम दौर में है। बता दें, सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार इस स्टॉक को कवर कर रहे 5 ब्रोकरेज हाउस ने इस बाय टैग दिया है।
मुश्किलों भरा रहा 6 महीना
बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 30.44 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में स्टॉक का भाव 18.24 प्रतिशत गिरा है। इसके बाद भी बीते एक साल में स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों में 39.41 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 2 साल में पोजीशनल निवेशकों को 69 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 828 रुपये और 52 वीक लो लेवल 336.20 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।