Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dixon Technologies share price hit all time high company making google phones

1 साल में 180% का रिटर्न, गूगल के लिए फोन बना रही है कंपनी, आज फिर बढ़ा दाम

  • Dixon Technologies share price: बीते 1 साल में जिन कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है उसमें डिक्सन टेक्नोलॉजी एक है। कंपनी के शेयरों में 180 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। सोमवार को कंपनी के शेयर लाइफ टाईम हाई पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

Dixon Technologies share price: चर्चित कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6.5 प्रतिशत की तेजी के साथ सोमवार को बीएसई में 16836.65 रुपये पर पहुंच गया था। यह कंपनी का लाइफ टाईम हाई है। आइए जानते हैं कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह -

डिक्सन की सहयोगी कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन

कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक खबर है। डिक्सन की सब्सिडियरी कंपनी Padget Electronics Private ने Compal की पार्टनरशिप में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी गूगल के इंडिया यूनिट के लिए यह प्रोडक्शन कर रही है। बता दें, एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि सेक्टर 68 नोएडा में यह प्रोडक्शन हो रहा है।

कंपनी की कोशिश है कि आने वाले महीनो में एक ग्लोबल ब्रांड को अपने पोर्टफोलियो से जोड़ना है। बता दें, गूगल पिक्सल का रेंज 32000 रुपये से 172,000 रुपये तक का है।

ये भी पढ़ें:3 महीने में पैसा किया डबल, कम चर्चित कंपनी के शेयरों की आज फिर मची लूट

ब्रोकरेज प्रदर्शन को लेकर बुलिश

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ को नोमुरा बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी 47 मिलियन फोन्स का प्रोडक्शन के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। जोकि घेरलू डिमांड का 30 प्रतिशत हिस्सा होगा। नोमुरा ने डिक्सन को ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 18654 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

शेयर बाजार में ओवर आल कैसा प्रदर्शन?

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो में 78.05 प्रतिशत की तेजी देखन को मिली है। वहीं, 2024 में इस स्टॉक का भाव 159.50 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 181 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें