1 खबर के बाद कंपनी के शेयरों की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट
Sterling and Wilson के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयर एक बार 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।
Sterling and Wilson के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 516.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयरो में तेजी के पीछे एक खबर को माना जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि 22 मार्च को वो एनालिस्ट से मिलने जा रहे हैं। बता दें, Sterling and Wilson के शेयर आज यानी शुक्रवार को 513.85 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। इससे पहले गुरुवार को कंपनी के शेयर 491.80 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।
क्या है मीटिंग का एजेंडा
कंपनी ने हालांकि नहीं बताया है कि इस मीटिंग का एजेंडा क्या है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रोथ और फंड जुटाने को लेकर चर्चा संभव है। बता दें, कंपनी के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इससे पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।
कंपनी की पिछले दिनों खूब चर्चा होने लगी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शापूरजी पालोनजी ग्रुप कर्ज कम करने के लिए कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने तमाम रिपोर्ट्स को झूठ करार देते हुए खारिज किया था।
Sterling and Wilson को लेकर 20 मार्च को इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ये पैसा डाटा सेंटर बिजनेस में हिस्सेदारी बेचकर जुटाने की योजना में है। हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। ना ही कोई आधिकारिक बयान कंपनी की तरफ जारी किया गया है।
क्या है 52 वीक हाई?
कंपनी का 52 वीक हाई 646.95 रुपये (8 फरवरी 2024) है। हालांकि, उसके बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए। सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर ही कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक हाई से 20 प्रतिशत लुढ़क गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।