Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering received 520 crore rupees work order stock hit upper circuit today

1 साल में पैसा डबल, कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 520 सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट, अपर सर्किट पर शेयर

  • Multibagger Stock: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार को एक बार फिर से अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में पिछले दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। बता दें, जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 520 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 10:02 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gensol Engineering: जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 520 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। जेनसोल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर राज्य की एक अग्रणी बिजली उत्पादन इकाई से प्राप्त किया गया है। कंपनी के शेयरों में आज फिर से 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 922.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

कंपनी के शेयरों में आज लगातार 5वां दिन है जब अपर सर्किट लगा है। कंपनी इस हफ्ते सभी दिन अपर सर्किट को छूने में सफल रही है।

ये भी पढ़े:1 साल में पैसा डबल, आज भी 2% चढ़ा भाव, कभी 20 रुपये थी कीमत

काम से जुड़ी जरूरी जानकारी

इसमें कहा गया, “इस परियोजना में महाराष्ट्र में 500 एकड़ में 100 मेगावाट एसी/135 मेगावाटपी ग्राउंड-माउंट सौर पीवी बिजली परियोजना का विकास शामिल है, जिसका कुल ऑर्डर मूल्य 520 करोड़ रुपये है।” जेनसोल ने कहा कि इसके तहत सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्य, जरूरी मंजूरियां हासिल करना, संयंत्र की स्थापना और शुरुआत, और संयंत्र के स्विचयार्ड और ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे के रखरखाव सहित तीन साल का परिचालन प्रबंधन शामिल है।

450 दिन में पूरा करना है काम

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 450 दिनों के भीतर ऑर्डर पूरा करने का है। जेनसोल इंजीनियरिंग जेनसोल समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है जो सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) सेवाएं प्रदान करती हैं। समूह ने पुणे में एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित किया है।

ये भी पढ़े:115 रुपये पर लिस्ट हुआ ये सस्ता IPO, पहले दिन ही निवेशकों ने बनाया पैसा

1 साल में पैसा दोगुना

कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना हो गया है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 45 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में बीते एक महीने में 29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें