Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MRF share down 32 percent today company announced big investment plan

₹3200 टूट गया यह शेयर, एक ही दिन में बड़ी गिरावट, कंपनी ने दी बड़ी डील की जानकारी

  • टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। एमआरएफ के शेयर आज कारोबार के दौरान 3,294.95 रुपये यानी 2.5 पर्सेंट टूट गए थे। इधर, कंपनी ने शेयर बाजार को एक डील की जानकारी दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

MRF Ltd Share: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। एमआरएफ के शेयर आज कारोबार के दौरान 3,294.95 रुपये यानी 2.5 पर्सेंट टूट गए थे। इधर, कंपनी ने शेयर बाजार को एक डील की जानकारी दी है। दरअसल, टायर निर्माता एमआरएफ लिमिटेड ने आज ₹7.26 करोड़ में क्लीन मैक्स ओमनी प्राइवेट लिमिटेड में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अपनी योजना की घोषणा की है। यह रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सिंग में एक महत्वपूर्ण कदम है।

क्या है डिटेल

चेन्नई स्थित कंपनी ने सरकार की कैप्टिव पावर नीति के तहत हाइब्रिड बिजली आपूर्ति के लिए क्लीन मैक्स ओमनी के साथ कैप्टिव पावर खरीद समझौता किया है। बता दें कि क्लीन मैक्स ओमनी, जुलाई 2023 में मुंबई में निगमित, क्लीन और ग्रीन एनर्जी विकास में सक्रिय है। नकद विचार के माध्यम से अधिग्रहण 3-4 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इस कदम का उद्देश्य विद्युत अधिनियम के तहत समूह कैप्टिव प्रोडक्शन सिस्टम के जरिए से एमआरएफ के रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई स्रोतों को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें:₹76 पर आया था IPO आज ₹271 पर आया भाव, अब कंपनी को हुआ ₹176 करोड़ का मुनाफा

कंपनी के शेयर

बता दें कि एमआरएफ देश का सबसे महंगा शेयर है। पिछले पांच दिन में इसमें 3% से अधिक यानी 4,221 रुपये की गिरावट आई है। महीनेभर में इस शेयर में 7%, करीबन 10,000% की गिरावट देखी गई है। सालभर में यह शेयर 16% चढ़ा है। बता दें कि पांच साल में यह शेयर 100% तक चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 151,283.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 107,010 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 53,613.35 करोड़ रुपये का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें