SBI को 20698 करोड़ रुपये का मुनाफा, हर शेयर पर 13.70 रुपये डिविडेंड का ऐलान
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को मार्च 2024 तिमाही में 20698 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 24% बढ़ा है। बैंक ने हर शेयर पर 13.70 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को तगड़ा मुनाफा हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को मार्च 2024 तिमाही में 20698 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले स्टेट बैंक का मुनाफा 24 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 16694 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मजबूत लोन डिमांड के कारण एसबीआई के मुनाफे में यह उछाल आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर गुरुवार को बीएसई में 819.65 रुपये पर बंद हुए हैं।
बैंक ने हर शेयर पर डिक्लेयर किया 13.70 रुपये का डिविडेंड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हर शेयर पर 13.70 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है। बैंक ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट बुधवार 22 मई 2024 फिक्स की है। वहीं, बैंक ने डिविडेंड पेमेंट की तारीख 5 जून 2024 फिक्स की है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 41,656 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में स्टेट बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 40392.5 करोड़ रुपये थी। मार्च 2024 तिमाही में स्टेट बैंक का नेट एनपीए घटकर 0.57 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि 0.67 पर्सेंट था।
4 साल में 391% चढ़ गए बैंक के शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर पिछले 4 साल में 391 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्टेट बैंक के शेयर 8 मई 2020 को 166.70 रुपये पर थे। देश के सबसे बड़े बैंक के शेयर 9 मई 2024 को 819.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने गुरुवार 9 मई 2024 को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। स्टेट बैंक के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 839.60 रुपये पर भी पहुंचे। पिछले एक साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 43 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में बैंक के शेयर 572.05 रुपये से बढ़कर 800 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।