Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock enbee trade and finance share hits upper circuit price 13 rupees

₹13 के स्टॉक को खरीदने की मची लूट, शेयर में लगा अपर सर्किट, कंपनी ने किया फंड जुटाने का इंतजाम

  • Penny Stock: एंबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड के स्टॉक (Enbee Trade and Finance Ltd) में आज बुधवार, 22 जनवरी को अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 13.61 रुपये पर पहुंच गए थे। पांच दिन में कंपनी के शेयर 16% तक चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
₹13 के स्टॉक को खरीदने की मची लूट, शेयर में लगा अपर सर्किट, कंपनी ने किया फंड जुटाने का इंतजाम

Penny Stock: एंबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड के स्टॉक (Enbee Trade and Finance Ltd) में आज बुधवार, 22 जनवरी को अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 13.61 रुपये पर पहुंच गए थे। पांच दिन में कंपनी के शेयर 16% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने फंड जुटाने का ऐलान है।

कंपनी ने क्या कहा?

बीएसई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने ऐलान किया है कि वह आगामी तिमाही में अपने ईएसजी और ग्रीन एनर्जी डिवीजनों में सक्रिय रूप से फंड जुटाने के अवसरों की तलाश करेगी। कंपनी ने फाइलिंग में कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एंबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड आगामी तिमाही के लिए हमारी रणनीतिक पहल के हिस्से के रूप में ईएसजी-फोकस्ड फाइनेंसिंग और ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग में अवसर तलाश रहा है।"

फाइलिंग के अनुसार, विभाग ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने और हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप पर भी फोकस करेगा। कंपनी का निदेशक मंडल आगामी तिमाही नतीजों की बैठक में फंड जुटाने के विस्तृत प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एंबी ट्रेड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से साझेदारी की तलाश करेगा।

ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई यह पावर कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹13 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, लिस्टिंग के बाद लगातार दे रहा था मुनाफा

एंबी ट्रेड और फाइनेंस शेयर

बुधवार के बाजार सत्र के बाद एंबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 4.93 प्रतिशत बढ़कर ₹13.61 पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह ₹12.97 था। आज जैसे ही कंपनी ने अपने फंड जुटाने के कदमों का खुलासा किया, शेयर ₹13.61 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए और अपर सर्किट पर पहुंच गए। एंबी ट्रेड के शेयर 23 जनवरी, 2024 को अपने 42-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹23.30 पर पहुंच गए, जबकि 25 दिसंबर, 2024 को इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹9.29 पर था। 22 जनवरी तक, कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹66.69 करोड़ पर पहुंच गया। शेयरों ने निवेशकों को लगभग 413 प्रतिशत का मैक्सिमम रिटर्न दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें