Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SpiceJet Share price jumped more than 9 percent after this news came out

SpiceJet के शेयरों में 9% की उछाल, इस खबर के बाद शेयरों की होने लगी खरीदारी

SpiceJet: स्पाइसजेट के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक खबर के आने के बाद देखी गई है। बता दें, पिछले महीने स्पाइसजेट ने 3000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 02:54 PM
share Share

SpiceJet share price: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों की कीमतों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है। स्पाइसजेट ने बताया है कि वो अपने बेडे़ में 10 नए एयरक्राफ्ट नवंबर के अंत तक शामिल करेंगे। कंपनी के शेयर 2.20 बजे 62.69 रुपये पर ट्रेड कर थे।

7 एयरक्राफ्ट लीज पर लेगी कंपनी

अपने बेड़े के विस्तार के लिए कंपनी 7 एयरक्राफ्ट को लीज लेगी। वहीं, 3 बंद पड़े एयरक्राफ्ट का ऑपरेशन्स फिर से शुरू करने जा रही है। एयरलाइन कंपनी ने बताया है कि लीज पर लिए गए विमानों में से 2 भारत आ चुके हैं। और उन्हें 10 अक्टूबर को बेड़े में शामिल किय जाएगा। बाकि बचे एयरक्राफ्ट नवंबर के मध्य में आ सकते हैं।

स्पाइसजेट के एमडी और चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि यह एडिशन बढ़ते एयर डिमांड के लिए हमारे नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। साथ यह हमारी क्षमताओं को और मजबूत करेगा। फंड जुटाने के बाद हमारी स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने बताया हम रूट नेटवर्क को विस्तार देंगे।

ये भी पढ़ें:NSDL IPO को मिली सेबी की मंजूरी, SBI, HDFC कर सकते हैं शेयरों की बिक्री

सितंबर में कंपनी ने जुटाए थे 3000 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट ने सितंबर में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के नजरिए से यह काफी महत्वपूर्ण रहा है। स्पाइसजेट के टॉप इनवेस्टर्स Goldman Sachs (Singapore), Morgan Stanley Asia, Tata Mutual Fund और Discovery Global Opportunity Ltd है। इसके अतिरिक्त कंपनी को पिछले राउंड के जरिए 736 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस फ्रेश कैपटिल के जरिए कंपनी 71 करोड़ रुपये की जीएसटी को क्लीयर और बाकि 80 करोड़ रुपये की सैलरी का भुगतान किया है।

स्पाइसजेट के शेयरों का प्रदर्शन भी बीते एक साल के दौरान शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें