Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NSDL IPO get approval from sebi these investors may sell their share

NSDL IPO को मिली सेबी की मंजूरी, SBI, HDFC कर सकते हैं शेयरों की बिक्री

  • NSDL को आईपीओ के लिए सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने जुलाई 2023 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। एनएसडीएल से पहले CSDL की लिस्टिंग हो चुकी है। जिसका प्रदर्शन पिछले एक साल के दौरान शानदार रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 02:12 PM
share Share

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO) को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है। जुलाई 2023 में एनएसडीएल ने आईपीओ के लिए फाइल किया था। एनएसडीएल भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है। उनकी प्रतिद्वंदी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड पहले ही शेयर बाजार में लिस्टेड है। आईपीओ के जरिए कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

31 अगस्त के डाटा के अनुसार एनएसडीएल ने नवंबर 1996 से 3.76 करोड़ एक्टिव क्लाइंट जोडे़ हैं। NSDL ने प्रति दिन औसतन 5,414 क्लाइंट्स जोड़े हैं।

शेयरों की बिक्री करेंगे मौजूदा निवेशक

सेबी से DRHP में बताया है कि यह आईपीओ पूरी तरफ से ऑफर फार सेल पर आधरित होगा। DRHP के अनुसार 57.3 मिलियन शेयर बेचे जाएंगे। 6 मौजूदा शेयरहोल्डर्स की तरफ से आईपीओ के जरिए ये शेयरों की बिक्री होगी। DRHP के अनुसार आईडीबीआई बैंक 22.20 मिलियन शेयर बेचने की तैयारी में है। वहीं, एनएसई 18 मिलियन शेयर या 9 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच सकता है।

यूनियन बैंक 5.62 मिलियन शेयर बेच सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी 4 मिलियन शेयर बेच सकता है। आईपीओ में हिस्सा लेने वाली 6वीं कंपनी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। मौजूदा समय में एचडीएफसी बैक की एनएसडीएल में कुल हिस्सेदारी 8.95 प्रतिशत की है।

ये भी पढ़ें:गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO आज से हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत

CSDL के शेयरों का प्रदर्शन कैसा है?

मंगलवार को सीएसडीएल के शेयर 2 बजे एनएसई में 1358.50 रुपये पर ट्रेड कर रही थे। पिछले एक साल के दौरान CSDL के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 44 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1664.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1094.50 रुपये है। सीएसडीएल का मार्केट कैप 28,392.65 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें