Swiggy, BigBasket, Zomato से अब घर बैठे मिलेगी शराब! 7 राज्यों में मिल सकती है छूट
- E-Commerce Platform: बीयर, वाइन और लो एल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स की स्विगी, बिग बास्केट और जोमैटो से होम डिलीवरी पर विचार किया जा रहा है। कई राज्य इस मसले पर एल्कोहल बनाने वाली कंपनियों और ई-कॉमर्स साइट्स से चर्चा कर रहे हैं।
Alcohal Delivery: बीयर आदि का सेवन करने वाले लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल में Swiggy, BigBasket और Zomato के जरिए शराब की होम डिलीवरी की तैयारी है। अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का विचार है। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार बीयर, वाइन और लो एल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स को सप्लाई किया जाना है। हालांकि, अभी तक इस मसले पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकारी ऑनलाइन शराब डिलीवरी प्रक्रिया के फायदे और नुकसान की चर्चा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और शराब मेकर्स के साथ कर रहे हैं। बता दें, बंगाल और ओडिशा में होम डिलीवरी की अनुमति है।
अधिकारी के अनुसार बड़े शहरों की बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह ऑनलाइन माध्यम अपनाया जा सकता है। यह उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए है जो शराब को भोजन आदि के साथ मनोरंजन के साथ पीते हैं। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और सीनियर सिटीजन को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कोविड-19 में मिली थी अनुमति
महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम कुछ प्रतिबंधों के साथ कोविड-19 के दौरान शराब की डिलीवरी की अनुमति थी। फिरहाल इन राज्यों में डिलीवरी पर रोक लगी है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद टेक प्लेटफॉर्म बीयरबॉक्स शुरू किया गया था। कंपनी 3 से 4 किलोमीटर के रेंज में शराब की डिलीवरी बिक्री करती थी।
उड़ीसा और बंगाल में बढ़ गई बिक्री
शराब से जुड़े अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन की बिक्री से उड़ासी और बंगाल में सेल्स में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बिक्री में इजाफा खासतौर पर प्रीमियम ब्रांड्स में देखने को मिला है।
ऑनलाइल डिलीवरी की व्यवस्था को लागू करना इतना आसान नहीं होगा। सरकार अगर यह व्यवस्था लाती है तो उसे केवाईसी, लिमिट आदि के नियम तय करने होंगे।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।