हुंडई के बाद अब एक और साउथ कोरिया की कंपनी का आ रहा IPO, सेबी के पास आवेदन
- LG Electronics India IPO: शेयर बाजार में एक और दिग्गज कंपनी एंट्री की तैयारी में है। शेयर बाजार के निवेशकों को जल्द ही एक और दिग्गज कंपनी के इश्यू में पैसे लगाने के मौके मिलेंगे।
LG Electronics India IPO: शेयर बाजार में एक और दिग्गज कंपनी एंट्री की तैयारी में है। जी हां... अगर आप भी आईपीओ में दांव लगाने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको बहुत जल्द एक और दिग्गज कंपनी के इश्यू में पैसे लगाने के मौके मिलेंगे। दरअसल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ लाने के लिए बाजार रेगुलटेरी सेबी के पास शुक्रवार को शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 10.2 करोड़ शेयर की बिक्री करेगी। बता दें कि यह कंपनी साउथ कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक की भारतीय यूनिट है।
क्या है डिटेल
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक के 10.18 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें काई नया इश्यू शामिल नहीं है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10 रुपये फेस वैल्यू के 10,18,15,859 शेयर बेचेगी। निर्गम के बाद कंपनी में उसकी शेयरधारिता 15 प्रतिशत घटकर 57.69 करोड़ शेयर रह जाएगी।
कंपनी का कारोबार
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक में कारोबार करने वाली अग्रणी कंपनी है। बता दें कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक, हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद भारत में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी कोरियाई कंपनी होगी। बता दें कि इसी साल अक्टूबर में साउथ कोरिया की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हुंडई की इंडियन यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आया था और यह अब तक का सबसे बड़ा इश्यू भी रहा। इसका साइज करीबन ₹27870.16 का था। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। हालांकि, इसके शेयरों की लिस्टिंग 1.33% डिस्काउंट के साथ 1934 रुपये पर हुई थी। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार डाउन ही है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।