Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar energy share waaree renewable technologies ltd delivered huge return 3 turn into 8 crore rupees

₹3 के इस सोलर एनर्जी शेयर में तूफानी तेजी, 1 लाख को बना दिया सीधे ₹8 करोड़, निवेशक गदगद

  • Waaree Renewable Technologies Ltd Share: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में इक्विटी निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 3 June 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

Waaree Renewable Technologies Ltd Share: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में इक्विटी निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। इस दौरान बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स मई तक पिछले पांच सालों में 86% बढ़ गया। दूसरी ओर, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉल-कैप इसी अवधि के दौरान क्रमशः 185% और 216% बढ़ गए। इस अवधि के दौरान कम से कम 13 स्टॉक ऐसे हैं जो कि 10,000% से अधिक बढ़ गए। इनमें से एक है सोलर एनर्जी की कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर (Waaree Renewable Technologies Ltd)। इस शेयर में पिछले पांच सालों में 77,450 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 2,512.65 रुपये तक पहुंच गया है।

1 लाख को बनाया 8 करोड़ रुपये

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर साल 7 जून 2019 में 3.24 रुपये के भाव पर थे और आज 3 जून 2024 में यह शेयर 2,512.65 रुपये पर बंद हुआ है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इसने अपने निवेशकों को 77,450 का तगड़ा रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में मोदी के दूसरे कार्यकाल के समय 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 8 करोड़ से अधिक का मुनाफा होता।

ये भी पढ़ें:रेलवे के इस शेयर ने रच दिया इतिहास, पहली बार ₹400 के पार पहुंचा भाव
ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹2150 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक

लगातार मुनाफा दे रहा शेयर

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार चढ़ रहे हैं। आज सोमवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 21.21% चढ़ा है। छह महीने में यह शेयर 760% और इस साल YTD में 473% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 1,212.91% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 191 रुपये से बढ़कर 2,512.65 रुपये पर पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3,037.75 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 164.02 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 26,169.07 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें