रेलवे के इस शेयर ने रच दिया इतिहास, पहली बार ₹400 के पार पहुंचा भाव, खरीदने की लूट
- RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आरवीएनएल के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेडिंग में 11.3 पर्सेंट चढ़ गए और पहली बार शेयर ₹400 के पार पहुंच गया। आरवीएनएल के शेयर आज बीएसई पर ₹424.95 पर पहुंच गए। यह 52 वीक का नया हाई प्राइस रहा। शेयरों में इस रिकॉर्ड तेजी के बाद इसका मार्केट कैप ₹85,000 करोड़ के करीब पहुंच गया। शेयरों में तेजी के पीछे एग्जिट पोल के नतीजे हैं। दरअसल, एग्जिट पोल्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं।
लगातार दे रहा मुनाफा
मल्टीबैगर रेल पीएसयू स्टॉक पिछले 12 महीनों में रेलवे कंपनियों के बीच बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से एक रहा है। 12 महीने में इस स्टॉक में 250% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। अपने सभी दैनिक मूविंग औसत से ऊपर कारोबार करते हुए, आरवीएनएल के चार्ट ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं क्योंकि स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 81.5 पर है। आरएसआई पर 70 से ऊपर पढ़ने का मतलब है कि स्टॉक ओवरबॉट क्षेत्र में है। इसका मतलब यह है कि स्टॉक में गिरावट दिख सकती है।
मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान ही कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA, PAT साल-दर-साल क्रमशः 17%, 22% और 33% बढ़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि चौथी तिमाही के अंत तक ऑर्डर बुक लगभग ₹85,000 करोड़ रहा। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का ऑर्डर प्रवाह ₹20,000- ₹25,000 करोड़ करोड़ की सीमा में रहने का अनुमान है।
सरकार ने पिछले साल जुलाई में RVNL में स्ट्रैटेजिक 5.4% हिस्सेदारी ₹119 प्रति शेयर पर बेची थी। उन स्तरों से स्टॉक तीन गुना से अधिक हो गया है। दिसंबर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर सरकार के पास अभी भी RVNL में 72.84% हिस्सेदारी है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।