Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar Company Waaree Energies IPO gmp surges 104 percent premium open 21 oct price band

खुलने से पहले ही 104% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, ग्रे मार्केट में गदर काट रहा IPO, 21 अक्टूबर से निवेश का मौका

  • Waaree Energies IPO: अगर आप किसी धांसू आईपीओ के इंतजार में हैं तो फटाफट पैसों का इंतजाम कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले सप्ताह एक सोलर पैनल बनानी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 02:55 PM
share Share

Waaree Energies IPO: अगर आप किसी धांसू आईपीओ के इंतजार में हैं तो फटाफट पैसों का इंतजाम कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले सप्ताह एक सोलर पैनल बनानी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। खुलने से पहले ही इस आईपीओ की अनलिस्टेड मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। जी हां… ग्रे मार्केट में यह शेयर अभी से ही 104% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। हम बात कर रहे हैं- वारी एनर्जीज आईपीओ की। सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ निवेश के लिए 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे। यह आईपीओ 4,321 करोड़ रुपये का है और इसके लिए प्राइस बैंड के 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड

सोलर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों की ग्रे मार्केट में काफी मांग है। Investorgain.com के मुताबिक, वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 1565 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 3068 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी पहले ही दिन 104% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि यह मेनबोर्ड का आईपीओ है और BSE-NSE पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है। कंपनी के शेयरों की 28 अक्टूबर को लिस्टिंग हो सकती है।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना रेलवे का यह शेयर, विदेशी निवेशक ने खरीदे ₹7.63 लाख शेयर, 8% चढ़ा भाव

क्या है डिटेल

यह आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों के 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार इसका कुल इश्यू साइज 4,321.44 करोड़ रुपये बैठता है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें