रॉकेट बना रेलवे का यह शेयर, विदेशी निवेशक ने खरीदे ₹7.63 लाख शेयर, 8% चढ़ा भाव
- Titagarh Rail Share: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 1223.855 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा दांव है।
Titagarh Rail Share: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 1223.855 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा दांव है। दरअसल, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई द्वारा पिछले कारोबारी सेशन में एक बल्क डील में फर्म में हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी ने 1,120 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 85.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। यह 0.57 प्रतिशत हिस्सेदारी या 7.63 लाख शेयर हैं।
क्या है डिटेल
स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने टीटागढ़ रेल में 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,120.12 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची, जिसकी कीमत 88.6 करोड़ रुपये थी। दिन में अब तक, कंपनी के कुल 73 लाख शेयरों ने बीएसई और एनएसई पर संयुक्त रूप से कारोबार किया, जबकि एक महीने की औसत ट्रेडिंग मात्रा 17 लाख शेयरों की थी। पिछले 12 महीनों में काउंटर निवेशकों की पूंजी को दोगुना करने से 50 प्रतिशत अधिक बढ़ गया है। इसकी तुलना में इस दौरान निफ्टी 31 फीसदी चढ़ा है।
कंपनी का कारोबार
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स माल वैगनों, यात्री कोचों, मेट्रो ट्रेनों, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण और पुलों और जहाजों के निर्माण और बिक्री में सक्रिय है। कंपनी तीन सेगमेंट के जरिए काम करती है- माल ढुलाई स्टॉक, यात्री रोलिंग स्टॉक, और जहाज निर्माण, पुल और रक्षा। टीटागढ़ रेल का सबसे बड़ा ग्राहक भारतीय रेलवे है, जो कंपनी के रेवेन्यू में 45% का योगदान देता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इसका दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक, रुंगटा संस प्राइवेट, राजस्व का 17% हिस्सा है। कंपनी जल्द ही अपने जुलाई-सितंबर तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करने वाली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।