₹31 के शेयर को खरीदने की मची लूट, दिग्गज कंपनी ने खरीदे हैं 3 लाख नए शेयर, इस गुड न्यूज का भी असर
- स्मॉल-कैप स्टॉक विशाल फैब्रिक्स के शेयर (Vishal Fabrics) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 31.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया है।
Small-cap stock: स्मॉल-कैप स्टॉक विशाल फैब्रिक्स के शेयर (Vishal Fabrics) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 31.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने स्मॉल-कैप स्टॉक विशाल फैब्रिक्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
क्या है डिटेल
SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड की विज्ञप्ति के अनुसार, इस अधिग्रहण से पहले SBICAP की हिस्सेदारी विशाल फैब्रिक्स के 12,260,847 शेयरों पर थी, जो विशाल फैब्रिक्स में SBICAP की 6.20% हिस्सेदारी के बराबर थी। अब विशाल फैब्रिक्स में SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिक शेयरों के अधिग्रहण के बाद SBICAP की शेयर हिस्सेदारी बढ़कर 12,622,350 या विशाल फैब्रिक्स में 6.38% हिस्सेदारी हो गई है। इसका मतलब यह है कि एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने विशाल फैब्रिक्स के 3,61503 शेयर खरीदे हैं, जो विशाल फैब्रिक्स में एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड की 0.183% हिस्सेदारी के बराबर है। SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड की विज्ञप्ति के अनुसार, उसने 31 अक्टूबर 2024 को विशाल फैब्रिक्स में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।
फंड जुटाएगी कंपनी
इस बीच एक्सचेंजों पर एक विज्ञप्ति में विशाल फैब्रिक्स ने प्रेफेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने की घोषणा की थी। विशाल फैब्रिक्स ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि ₹1,53,00,00,000/- ( ₹153 करोड़) कुल इश्यू साइज है। विशाल फैब्रिक्स के अनुसार, इस फंड का उपयोग इसकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, असुरक्षित ऋणों/लेनदारों/सुरक्षित ऋणों के पुनर्भुगतान, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।