7 नवंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹74, चेक करें GMP समेत अन्य डिटेल
- Niva Bupa Health Insurance IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह एक और मेनबोर्ड का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।
Niva Bupa Health Insurance IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह एक और मेनबोर्ड का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। हम बात कर रहे हैं- निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Insurance IPO) की। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर को निवेश के लिए ओपन होगा और 11 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए 70-74 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
क्या है डिटेल
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का आईपीओ 2,200 करोड़ रुपये का है। इसका पहले नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था। कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ सात नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक छह नवंबर को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर्स द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
कंपनी ने पहले 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी, हालांकि बाद में उसने आईपीओ का साइज घटा दिया। बीमा कंपनी में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19 प्रतिशत, जबकि फेटल टोन एलएलपी की 26.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर अभी उपलब्ध नहीं है। कंपनी के शेयरों की BSE और NSE दोनों पर लिस्टिंग होगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को हो सकती है। बता दें कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस साल 2008 की कंपनी है। बूपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक संयुक्त उद्यम है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बीमा प्रोवाइड करता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।