₹9 के शेयर को खरीदने की मची लूट, इस खबर का है असर, सालभर से दे रहा मुनाफा
- स्मॉल-कैप एफएमसीजी स्टॉक सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कमजोर बाजार के बावजूद कंपनी के शेयर आज 8% तक चढ़कर 9.74 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Small Cap Stock: स्मॉल-कैप एफएमसीजी स्टॉक सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods Limited) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कमजोर बाजार के बावजूद कंपनी के शेयर आज 8% तक चढ़कर 9.74 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी ग्रीन प्वाइंट पीटीई को एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्रीन प्वाइंट लिमिटेड को मोनार्दा कमोडिटीज पीटीई से इंडियन लॉन्ग ग्रेन पारबॉइल्ड राइस के लिए 12,000 मीट्रिक टन का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर लगभग 445 मिलियन का है। यह डील सहायक कंपनी की रेवेन्यू पाइपलाइन को मजबूत करेगा और इसे सालाना रेवेन्यू में ₹2000 मिलियन (लगभग 44.5 करोड़ रुपये) तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
कंपनी के शेयरों के साल
इस घोषणा के बाद सर्वेश्वर फूड्स के शेयर में बंपर खरीदारी हुई और इसका मार्केट कैप ₹942.60 करोड़ पर पहुंच गया। सर्वेश्वर फूड्स के शेयर 28 फरवरी, 2024 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹15.55 पर पहुंच गए थे। बता दें कि सालभर में यह शेयर 105% तक चढ़ गया है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
बता दें कि सर्वेश्वर फूड्स का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 32.20 प्रतिशत बढ़ गया और यह ₹271.31 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹205.22 करोड़ था। इस बीच, इसका कर पश्चात लाभ (PAT) ₹8.15 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 68 प्रतिशत अधिक है। यह जम्मू स्थित सर्वेश्वर फूड्स ब्रांडेड और गैर-ब्रांडेड बासमती और गैर-बासमती चावल के निर्माण, व्यापार और विपणन में प्रमुख प्लेयर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।