₹37 पर आया यह पावर शेयर, सुस्त पड़ा था भाव, अब खरीदने की मची लूट, कंपनी को मिली है बड़ी राहत
- Reliance Power Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 37.74 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Reliance Power Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 37.74 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि बीते कई सेशंस से यह शेयर सुस्त चल रहा था और महीनेभर में इसमें 10% की गिरावट भी दर्ज की गई है। अब शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, बीते मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्लीन एनर्जी एजेंसी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड को तीन साल के लिए नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया था।
क्या है डिटेल
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सेकी ने रिलायंस पावर और इसकी सहायक इकाइयों को तीन साल के लिए नीलामी में भाग लेने से रोक दिया था। हाल ही में बैटरी भंडारण ठेके के लिए अपनी बोली का समर्थन करने के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के आरोपों के कारण यह रोक लगाई गई थी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज अपनी सुनवाई में रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड (जिसे पहले महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) को छोड़कर इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों सहित कंपनी के खिलाफ सेकी के प्रतिबंध पर रोक लगा दी है।'' रिलायंस एनयू बीईएसएस ने मनीला सिटी, मनीला, फिलिपीन में स्थित अपनी इकाई के जरिये फर्स्टरैंड बैंक द्वारा कथित रूप से जारी बैंक गारंटी जमा की थी। डिटेल जांच के बाद इस बैंक की भारतीय इकाई ने कहा कि फिलिपीन में बैंक की ऐसी कोई शाखा मौजूद नहीं है, जिसके कारण सेकी ने माना कि बैंक गारंटी फर्जी थी।
सितंबर तिमाही के नतीजे
रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अनुषंगी कंपनी के विघटन से 3,230.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कंपनी ने बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने अपनी अनुषंगी कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के लिए 3,872 करोड़ रुपये के गारंटर दायित्वों का निपटान किया है। रिलायंस समूह का एक घटक रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की निजी क्षेत्र की अग्रणी विद्युत उत्पादन और कोयला संसाधन कंपनी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।