Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure IPO Price Band 463 rupee GMP reached 65 rupee Know details

दांव लगाने को हो जाएं तैयार, खुल रहा एक और IPO, 65 रुपये पहुंच गया GMP

  • एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में शेयर का दाम 463 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 09:23 PM
share Share

शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ दांव लगाने के लिए शुक्रवार 25 अक्टूबर से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 29 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ की एक लॉट में 32 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के आईपीओ में कम से कम 14816 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

530 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं शेयर
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 463 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 528 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन इनवेस्टर्स को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन करीब 15 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:126 गुना लग गया दांव, GMP का इशारा- हर शेयर पर होगा 300 रुपये का फायदा

4 नवंबर को शेयरों की लिस्टिंग
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के शेयर 4 नवंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 5430 करोड़ रुपये तक का है। गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और फ्लोरिएट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी के प्रमोटर्स हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत साल 1959 में हुई थी। सितंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 15 देशों में 76 प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए हैं। सितंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक, 12 देशों में कंपनी के 67 एक्टिव प्रोजेक्ट्स हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स की फंडिंग, कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें