5 टुकड़ों में बंट जाएगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, मालामाल कर रहा है शेयर
- Stock Split: पिछले एक साल से अच्छा शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक सिका इंटरप्लाट सिस्टम्स लिमिटेड (Sika Interplant Systems Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा।

Stock Split: पिछले एक साल से अच्छा शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक सिका इंटरप्लाट सिस्टम्स लिमिटेड (Sika Interplant Systems Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।
5 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर
सिका इंटरप्लाट सिस्टम्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी 17 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 5 टुकड़ों में बंट जाएगा।
डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
इस कंपनी ने आखिरी बार डिविडेंड 2024 में दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 4 रुपये, 2022 में भी कंपनी ने एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, 2020 में कंपनी हर शेयर पर 1.10 रुपये और 2021 में 4 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 2500 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में सिका इंटरप्लांट लिमिटेड ने 99 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 2 साल में स्टॉक का भाव 291 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1300 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
इस कंपनी में प्रमोटर की शेयर होल्डिंग 71.72 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास कंपनी की हिस्सेदारी 28.28 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।