3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, पेनी स्टॉक ने रिकॉर्ड डेट में किया बदलाव, जानें नई तारीख
- Bonus Share: नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure Ltd) ने बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है। इस पेनी स्टॉक ने अब रिकॉर्ड डेट मार्च के आखिरी दस दिनों में रख दिया है।

Bonus Share: नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure Ltd) ने बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है। इस पेनी स्टॉक ने अब रिकॉर्ड डेट मार्च के आखिरी दस दिनों में रख दिया है। बता दें, कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
अब किस दिन है रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया है कि 2 शेयर पर 3 शेयर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए पहले रिकॉर्ड डेट 7 मार्च थी। लेकिन अब कंपनी ने इसे बदलकर 21 मार्च 2025 कर दिया है। यानी अब इस दिन पेनी स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड ने सिर्फ डिविडेंड ही दिया था।
2022 में हुआ था कंपनी के शेयरों का बंटवारा
इस स्टॉक का बंटवारा 2022 में हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरों का 5 हिस्सों में बांट दिया था। इस स्टॉक स्प्ल्टि के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गया था। बता दें, कंपनी ने 2022 में 0.01 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी 0.02 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में क्या है हाल?
गुरुवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में एक साल में 235 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, 3 महीने में यह पेनी स्टॉक महज 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 21.39 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4.20 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।