10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट, 6 महीने में किया पैसा डबल
- Stock Split News: एक्सचेंज को दी जानकारी में शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 10 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 21 मार्च दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Stock Split: शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Shukra Pharmaceuticals Limited) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। शुक्रवार को कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से तय की गई तारीख होली के बाद है।
किस दिन एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी कंपनी?
एक्सचेंज को दी जानकारी में इस कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 10 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 21 मार्च दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, शेयरों के बंटवारे के बाद कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
पिछले साल कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
बीते साल अप्रैल में कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। यह पहली बार था जब कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया था। बता दें, शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की तरफ से योग्य निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड भी दिया जाता है। कंपनी ने 2024 में एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2022 और 2023 में हर शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को मिला था।
स्टॉक मार्केट में कंपनी ने 6 महीने में 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न
एक तरफ जहां ज्यादातर कंपनियां शेयर बाजार में सघर्ष कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ यह स्टॉक लगातार निवेशकों को मोटा रिटर्न दे रहा है। 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 282 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल में पोजीशनल निवेशकों को 169 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।