Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Castrol India share price jumps 30 percent ex dividend date on 18 march expert bullish

FY 25 में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन, 18 मार्च एक्स-डिविडेंड डेट, एक्सपर्ट बुलिश

  • चालू वित्त वर्ष में Castrol India share price पहली बार 7 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। दूसरी बार कंपनी 18 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 9.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 8 March 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
FY 25 में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन, 18 मार्च एक्स-डिविडेंड डेट, एक्सपर्ट बुलिश

Castrol India share price: शेयर बाजार में एक तरफ जहां ज्यादातर कंपनियां संघर्ष कर रही हैं। वहीं, इस साल कोलेस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों की कीमतों में 2025 में तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में यह स्टॉक 14 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, इस साल कोलेस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत चढ़ा है।

पिछले एक महीने में कोलेस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों का भाव 210.46 रुपये से 239.19 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, इस वित्त वर्ष में कोलेस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। इस वित्त वर्ष में कंपनी शेयर 30 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है।

इस वित्त वर्ष दूसरी बार डिविडेंड देने की तैयारी में कंपनी

चालू वित्त वर्ष में कंपनी पहली बार 7 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। दूसरी बार कंपनी 18 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 9.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।

ये भी पढ़ें:44 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, फिर से मुनाफा बांटने की तैयारी

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज से जुड़े अंशुल जैन का मानना है कि 220 रुपये पर ब्रेकआउट है। कंपनी के शेयर 240 रुपये के आस-पास बना हुआ है। अगर स्टॉक 242 रुपये के लेवल के पार जाता है। तो कंपनी के शेयर 295 रुपये के स्तर पर जल्दी जा सकता है।

पिछली 3 तिमाही तक कंपनी के शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी के प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास 49 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं दे रहा है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें